Breaking News
Home / breaking / यूपी के डिप्टी सीएम बोले- दुनिया की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी थीं सीता मैया

यूपी के डिप्टी सीएम बोले- दुनिया की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी थीं सीता मैया

मथुरा। भाजपा नेताओं के विचित्र बयानों से भले ही अध्यक्ष अमित शाह खफा हों लेकिन नेता आए दिन अजब गजब बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे हैं।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मथुरा में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि लोग कहते हैं कि सीता जी का जन्म एक मिट्टी के बर्तन से हुआ था, इसका मतलब है कि रामायण के समय टेस्ट ट्यूब बेबी जैसा कॉन्सेप्ट होगा।

शर्मा ने कहा कि सीता जी भी टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘रामायण काल में माता सीता का जन्म एक मिट्टी के बर्तन यानी घड़े से हुआ था, यानी रामायण के समय में टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक रही होगी।’

इसके अलावा दिनेश शर्मा ने दावा किया कि पत्रकारिता की शुरूआत महाभारत काल में ही हो गई थी और पौराणिक पात्रों संजय और नारद को वर्तमान समय में सीधे प्रसारण तथा गूगल से जोड़कर देखा जा सकता है।

उन्होंने दावा किया कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक प्रक्रियाएं पौराणिक काल में शुरू हुई थीं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ”महाभारत काल में युद्ध के दौरान संजय द्वारा धृतराष्ट्र को महल में बैठे-बैठे युद्ध के मैदान का आंखों देखा हाल सुनाया जाता था। यह आज के समय टीवी पर होने वाला सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) नहीं है तो और क्या है। आज जिस गूगल को आप लोग हर विषय के जानकार के रूप में जानते हैं, महाभारत काल में एक विशेष चरित्र हुआ करता था ‘नारद मुनि। जो कभी भी, कहीं भी पहुंच जाते थे और हर समस्या का निदान सुझा देते थे। वह भी केवल तीन बार नारायण-नारायण, बोलकर। पल भर में कोई भी संदेश कहीं भी पहुंचा देते थे। हमें अपने गौरवशाली अतीत को कभी नहीं भूलना चाहिए।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …