Breaking News
Home / breaking / शस्त्र पूजा के दौरान मंदिर में हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

शस्त्र पूजा के दौरान मंदिर में हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

बरेली। दशहरा उत्सव के तहत बुधवार को शस्त्र पूजन किया। पूजन के बाद कुछ लोगों ने अपनी लाइसेंसी असलहों से कई राउंड हवाई फायरिंग की।

बरेली के माडल टाउन स्थित हरि मंदिर में बुधवार को शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुछ लोगों ने पूजन के बाद अपनी लाइसेंसी असलहों से कई राउंड हवाई फायरिंग की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जब इसकी सूचना बारादरी थाने पहुंची तो पुलिस की टीम वहां पहुंची लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले लोग वहां से जा चुके थे।
बारादरी थाना एसआई विनय कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें नामजद किया जाएगा।

प्रयागराज में भी हुआ शस्त्र पूजन

विजयादशमी के अवसर पर प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय कार्यालय केसर भवन में भी शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। विहिप कार्यकर्ताओं ने विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की ऐर धर्म रक्षा का संकल्प लिया

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …