Breaking News
Home / breaking / 939 धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउड स्पीकर

939 धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउड स्पीकर

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए न्यायालय के आदेश पर धार्मिक स्थलों में मानकों के मुताबिक, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुलंदशहर जिले में शनिवार तक 939 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाए गए।

स्थानीय प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस, प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने जिले में 939 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाने के अलावा 987 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों की ध्वनि तीव्रता मानक के अनुरूप कम करा दी है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिले में धार्मिक स्थलों से बिना अनुमति प्राप्त किए लगे लाउड स्पीकर उतरवाने और लाउड स्पीकरों की ध्वनि तीव्रता को कम कराने का अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी देखें

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत गठित संयुक्त टीम धार्मिक स्थलों की प्रबंध समिति, पुजारी, मंदिर के सेवकों, मस्जिदों की इंतजामिया कमेटी और धर्मगुरुओं से बातचीत कर रही है।

Check Also

खुले आसमां तले काटनी पड़ी रही रातें, कैंप में रुके चारधाम तीर्थयात्रियों का हंगामा

ऋषिकेश। इस बार चार धाम यात्रा पटरी से उतर चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों की अदूरदर्शिता …