Breaking News
Home / breaking / सेंसेक्स 109 अंक टूटा तो निफ्टी 7720 के निचले स्तरों पर पहुंचा

सेंसेक्स 109 अंक टूटा तो निफ्टी 7720 के निचले स्तरों पर पहुंचा

sensex1

मुंबई। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट रही है। सेंसेक्स 109 अंकों से ज्यादा टूटा, वहीं निफ्टी 7720 के निचले स्तरों पर आ गया। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते भारतीय बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला है।

शेयर बाजार में चौतरफा कमजोरी नजर आ रही है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों के साथ-साथ बैंकिग, मीडिया, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी और इंफ्रा शेयर भी पिटे हैं। केवल एफएमसीजी शेयर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरने वालों में मेटल 1.7 फीसदी, मीडिया 1.5 फीसदी और ऑटो 0.9 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स करीब 0.2 फीसदी टूटा है, वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और लार्जकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 109.8 अंक से ज्यादा यानि करीब 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 25119.8 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 28.75 अंक यानि करीब 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 7718 के स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी में गिरने वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो अदानी पोर्ट, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर 7.4-2.8 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। वही चढऩे वाले शेयरों पर नजर डाले तो कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी 1.3-0.8 फीसदी मजबूती दिखा रहे हैं।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *