Breaking News
Home / breaking / Reliance Jio के 84 लाख नए यूजर्स बने, वोडाफोन-एयरटेल के टूटे

Reliance Jio के 84 लाख नए यूजर्स बने, वोडाफोन-एयरटेल के टूटे

नई दिल्ली। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने पिछले कुछ सालों से देश तहलका मचा रखा है। हर महीने Jio से लाखों नए यूजर्स जुड़ रहे है। वहीं दूसरी तरह वोडाफोन- आईडिया और एयरटेल को भारी नुकसान हो रहा है। TRAI के डेटा के अनुसार, जियो ने अगस्त में 8.4 मिलियन यानी 84 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं Vodafone-Idea के 49 लाख और Airtel के 5 लाख यूजरों ने कंपनी का साथ छोड़ा है।

TRAI के डेटा के अनुसार, वायरलेस सेगमेंट के मार्केट शेयर में Jio का 29.74% हिस्सा है, वहीं Vodafone-Idea का मार्केट के 32.03% हिस्से पर कब्जा है। कुल मिलाकर जुलाई के मुकाबले अगस्त में Jio को 0.21% का इजाफा हुआ है।

बता दें, रिलायंस जियो ने हाल ही में ग्राहकों पर आउटगोइंग कॉल करने के लिए IUC चार्ज वसूलने का फैसला लिया है। कंपनी ने नॉन-जियो नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए 6 पैसे/मिनट का चार्ज लिए जाने की घोषणा की थी। ट्राई की ओर से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के बदले कंपनियों के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज निर्धारित किया गया है।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …