Breaking News
Home / breaking / CBSE की NEET का रिजल्ट घोषित, सबसे पहले नतीजा देखने के लिए यहां क्लिक करें

CBSE की NEET का रिजल्ट घोषित, सबसे पहले नतीजा देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।
परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbseneet.nic.in पर देख सकते हैं।

 

इसमें पंजाब के नवदीप सिंह ने आॅल इंडिया में टॉप किया। नवदीप ने 720 अंक में से 697 नंबर हासिल किए। दूसरे स्थान पर एमपी के कोटा कोचिंग छात्र अर्चित गुप्ता और तीसरे स्थान पर मनीष मूलचंदानी रहे।
इस साल हिंदी/अंग्रेजी माध्यमों से करीब 10.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसके अलावा 1.25 लाख से 1.50 लाख छात्रों ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ माध्यमों में परीक्षा दी। इस बार क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा देने वालों की संख्या पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है।

नीट का आयोजन इस साल 7 मई को किया गया था। देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …