News NAZAR Hindi News

सल्फर फ्री शक्कर है लाभप्रद

खंडवा। नगर में अब सल्फर फ्री शक्कर आना शुरू हो गई है। धार जिले की कुक्षी तहसील की शक्कर मिल से आने वाली शक्कर दो रूपए किलो महंगी जरूर है लेकिन गंदगी से पूरी तरह मुक्त, बिल्कुल सफेद रंग की शक्कर बच्चों के लिए विशेषकर लाभप्रद है।

आम तौर पर मिलने वाली शक्कर में थोड़ी बहुत गंदगी, मैलापन तो रहता ही है। सल्फर फ्री शक्कर इन सब कमियों से मुक्त है। शहर की चुनिंदा दुकानों पर सल्फर फ्री शक्कर उपलब्ध है।