Breaking News
Home / breaking / उत्तराखंड ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, चारों धामों में हो रही जमकर बर्फबारी

उत्तराखंड ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, चारों धामों में हो रही जमकर बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। बीते सोमवार को चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी हुई। इसके साथ ही निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है। वहीं पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हुई।
बद्रीनाथ के साथ केदारनाथ में भी जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ से एक किमी. ऊपर भैरवनाथ मंदिर में आधा फीट तक बर्फ जम गई है। इसके अतिरिक्त बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गोरसों बुग्याल, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीति और माणा घाटियों में भी जमकर बर्फबारी देखने को मिली। निचले क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव से ठंड बढ़ गई है। बता दें कि जोशीमठ, गोपेश्वर, पोखरी, नंदानगर, पीपलकोटी, नंदप्रयाग आदि क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दिखाई दे रही है।
उत्तरकाशी जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई। इसके साथ ही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई। गंगोत्री धाम की ऊंची चोटियों और यमुनोत्री धाम के सप्तऋषि कुंड, कालिंदी पर्वत, बंदरपूंछ, गरुण गंगा टॉप के पहाड़ो ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …