Breaking News
Home / breaking / एक ही परिवार के 4 लोगों की घर में मिली लाशें

एक ही परिवार के 4 लोगों की घर में मिली लाशें

Demo pic

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक घर में 4 लोगों की लाश मिली है। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बाजार पारा निवासी कारोबारी के परिवार की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कारोबारी व उनके बच्चों का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, जबकि पत्नी की लाश फंदे पर झूल रही थी। घर बंद था और बाहर ताला लगा हुआ था। शुक्रवार की रात पड़ोसियों व समाज के लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घर को सील कर दिया है। कोई सोसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिस्थितों को देखकर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।

तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बाजार पारा निवासी धान कारोबारी पंकज जैनक (45 वर्ष), उनकी पत्नी रुचि जैन (40 वर्ष) एवं उनके दो बच्चे बिट्टू (11 वर्ष) और भैय्यू (8 वर्ष) की लाश उनके ही घर में मिली है। आसपास के लोगों को संदेह हुआ कि घर की लाइट जल रही है। पंखे-कूलर चल रहे हैं और बाहर से ताला लगा हुआ है। उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने तिल्दा नेवरा पहुंचकर घर का ताला तोड़ा और अंदर गई तो 4 लोगों की लाश पड़ी थी। शवों पर चोट के निशान भी हैं, जिसे लेकर पुलिस को हत्या का संदेह है।

 

रायपुर रेंज के आईजी ओपी पाल ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे। उनके काले पड़े होठ को देखकर जहर दिए जाने का शक है। कारोबारी के पत्नी का शव फंदे पर झूल रही थी और पति जमीन पर मृत पाया गया। कमरे में शवों के आसपास रक्तरंजित हथौड़ी मिली है। आईजी ने बताया कि मृतक के घर के तीन दरवाजे बंद थे। परिवार से पूछताछ के साथ पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह की जानकारी मिल पाएगी।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …