Breaking News
Home / breaking / एक ही वक्त 3 ट्रेनें आने से स्टेशन पर भगदड़, 2 मरे कई घायल

एक ही वक्त 3 ट्रेनें आने से स्टेशन पर भगदड़, 2 मरे कई घायल

 

कोलकाता। अमृतसर दुखान्तिका के पांचवें दिन पश्चिम बंगाल के संतरागाछी में भी वैसा ही हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के पैदल पारपुल पर मंगलवार की शाम भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 25 लोग घायल हो गए।

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन के बीच पैदल पारपुल पर यह घटना घटी।

घटना उस समय घटी जब एक एक्सप्रेस ट्रेन और दो ईएमयू लोकल ट्रेनें एक ही समय करीब 6:30 बजे स्टेशन पर पहुंचीं और ट्रेनों पर चढऩे के लिए यात्री प्लेटफॉर्म की ओर जाने लगे।
दरअसल, नागरकोइल-शालीमार एक्सप्रेस और दो ईएमयू ट्रेनें एक ही वक्त पर स्टेशन पर पहुंचीं, वहीं शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस जल्द ही पहुंचने वाली थीं।

एक ही समय ट्रेनों से उतरे यात्रियों के फुट ओवरब्रिज पर चढऩे और दूसरे यात्रियों के उतरने के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। 11 घायलों को उपचार के लिए हावड़ा सामान्य अस्पताल ले जाया गया, वहीं तीन अन्य का स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संतरागाछी भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए पांच- पांच लाख रुपए और घायल हुए लोगों के लिए एक- एक लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …