Breaking News
Home / breaking / केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए चार यात्री लापता

केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए चार यात्री लापता

केदारनाथ धाम

 

सोनप्रयाग। बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए चार यात्री पिछले 3 दिन से लापता हैं। हेलिकॉप्टर और स्थानीय गाइडों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। युवकों के पांचवे साथी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार 13 जुलाई को देहरादून और नैनीताल जिले के हिमांशु गुरूंग, हर्ष भंडारी, मोहित भट्ट और जगदीश भट्ट दर्शन के लिए केदारनाथ गए थे। केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद चारों यात्री वासुकीताल और फिर वहां से त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग करने गए  जबकि इनका पांचवा साथी वापस सोनप्रयाग लौट गया।

 

दो दिनों तक चारों नहीं लौटे तो इनके साथी ने सोनप्रयाग थाने में सूचना दी। इससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। तुरंत एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय गाइडों की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुट गई।

इसी बीच मौसम बिगड़ने से हेलिकॉप्टर से उन्हें ढूंढने में परेशानी आ रही है। बारिश और कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर जंगल में उन्हें ढूंढ नहीं पा रहे हैं। तीन टीमें जंगल में सर्च अभियान चला रही हैं।

Check Also

 31 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …