Breaking News
Home / breaking / कॉलेज में लग रहे थे पाक जिंदाबाद के नारे, विरोध करने पर छात्रा को धमकी

कॉलेज में लग रहे थे पाक जिंदाबाद के नारे, विरोध करने पर छात्रा को धमकी

श्रीनगर। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत के बाद श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कुछ लोगों ने जश्न मनाया और पाक जिंदाबाद के नारे लगाए।

इसी मेडिकल कॉलेज की एक स्‍टूडेंट अनन्‍या जामवाल ने जब देशद्रोही नारे लगाने वालों का विरोध किया तो उसे पुलिस मुखबिर बताकर इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।
अनन्या जामवाल ने समाचार चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत में बताया कि मेडिकल कॉलेज में लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मुझे केवल इसीलिए टारगेट किया गया क्योंकि मैंने उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाई जो देशद्रोही नारे लगा रहे थे।
 
अनन्या ने बताया कि एक ट्विटर हैंडल जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा है, उसकी तरफ से मेरी फोटो शेयर की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि अगर देश के लिए आवाज उठाना और जान से मारने की धमकी सहना, क्या जायज है?

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …