Breaking News
Home / breaking / क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से 1 करोड़ रुपए की ठगी

क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से 1 करोड़ रुपए की ठगी

नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह से 1 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। उनका 1 करोड़ रूपए पोंजी यानी फर्जी स्कीम में फंस गया है। मुंबई स्थित ईडी की टीम इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, ‘साधना इंटरप्राइजेज’ नाम के पोंजी स्कीम की धोखाधड़ी में शबनम सिंह फंसी हैं। साधना इंटरप्राइजेज नाम के पोंजी स्कीम ने अपने ग्राहकों को करीब 84 प्रतिशत सालाना रिटर्न्स देने का भरोसा दिलाया था।

ईडी की टीम अपने चंडीगढ़ जोन के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है। शबनम सिंह इस मामले में खुद को पीड़ित बता रही हैं लेकिन ईडी उनके पैसों की लेनदेन से जुड़ी मामले की तफ्तीश में जुटी है।

शुरुआती तौर पर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है। इस पोंजी स्कीम से कई शेल कंपनियों में पैसा ट्रांसफर किए जाने की खबरें हैं। ईडी की टीम उन शेल कंपनियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जल्द ही इस मामले में कई आरोपियों और पीड़ितों का बयान दर्ज होगा।

क्यों नाम पड़ा पोंजी स्कीम

पोंजी स्कीम या धोखाधडी का सिलसिला कोई अब से नही बल्कि सालो से चलता आ रहा है। पौंजी स्कीम का जन्म इटली मे जन्मे चाल्स पौंजी नामक शख्स से हुआ है। जिसने पहले इटली कनाडा व अमेरिका से अपने धोखेबाजी के धंधे की नींव रखी। जिसने लोगो को अपने झांसे मे लेते हुए भोले भाले लोगो को कम समय से अधिक धन कमाने का लालच देकर अपने चुंगल मे फंसा लिया व पैसा लेकर फरार हो गया। इसके साथ साथ एक जगह से ठगी करने के बाद समय समय पर शहर बदलकर व अन्य लोगो को चुना लगाने के लिए चुनने लगा।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …