Breaking News
Home / breaking / खतरा : देश में हर 15 में से 1 व्यक्ति को Corona होने का अनुमान

खतरा : देश में हर 15 में से 1 व्यक्ति को Corona होने का अनुमान

 

नई दिल्ली। सीरो सर्वे (Sero Survey) का अनुमान है कि देश की 7.1 प्रतिशत आबादी को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण है, जो कि पिछले सर्वे में सिर्फ 0.73 प्रतिशत था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरो सर्वे के हवाले से बताया कि देश की बड़ी जनसंख्या पर अभी भी कोरोना का खतरा है। सीरो सर्वे में डराने वाले नतीजे सामने आए हैं। दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2020 तक 10 साल की आयु से अधिक हर 15 व्यक्ति में से एक के कोविड-19 की चपेट में आने का अनुमान है।
 
दूसरा सीरो सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच कराया गया था। यह सर्वे देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांवों या वार्डों में करवाया गया था। इसका उद्देश्य 10 साल या इससे अधिक आयु के लोगों मे कोरोना संक्रमण के प्रसार का अनुमान लगाना था।
 
आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट सामने आया है कि देश में काफी बड़ी आबादी कोरोना की चपेट में है, इसलिए कोरोना को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में 10 से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से 1 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया। 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया। इनमें 6.6% के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रति 10 लाख की आबादी में भारत में 4453 कोरोना के मामले हैं। देश में 1 दिन में 15 लाख से अधिक परीक्षण करने की क्षमता है। सितंबर 2020 में हर रोज लगभग 10 लाख परीक्षण किए गए। देश में अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और पिछले हफ्ते 77.80 लाख टेस्ट किए गए।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …