Breaking News
Home / breaking / गंगा में साढ़े चार लाख रुपए बहा रहे युवक को लोगों ने पकड़ा

गंगा में साढ़े चार लाख रुपए बहा रहे युवक को लोगों ने पकड़ा

money3

 

हरिद्वार। नोटबंदी के बाद से ही ब्लैकमनी वाले कैसे भी पुराने नोटों से पीछा छुड़ाने में जुटे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां गंगा में साढ़े चार लाख रुपए बहा रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही आयकर विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को दबोच लिया।

add kamal

हरिद्वार स्थित विष्णुघाट में गंगा पर बब्बल पुत्र सुधीर निवासी ब्रह्मपुरी रुपये नदी में बहा रहा था। राह चल रहे लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने हल्ला मचा दिया। बब्बल जैसे ही भागने लगा लोगों ने उसे दबोच लिया।

kewa-product

कोतवाल अनिल जोशी के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और आयकर टीम में हड़कंप मच गया। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से साढ़े चार लाख रुपये बरामद हुए। युवक 25 हजार रुपये नदी में बहा चुका था। वह भी बरामद किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि युवक ठेकेदारी का काम करता है। उसके पास से मिले नोटों में 3 गड्डी हजार-हजार रुपये की थीं जबकि अन्य नोट पांच सौ रुपये के मिले हैं। पुलिस और आयकर विभाग की टीम युवक से थाने में पूछताछ कर रही है।

 

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …