Breaking News
Home / breaking / गाड़ी पर काले शीशे लगा कर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे हार्दिक पटेल, चालान कटा

गाड़ी पर काले शीशे लगा कर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे हार्दिक पटेल, चालान कटा

 

अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदाेलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को उनकी गाड़ी में नियम विरूद्ध ढंग से काले शीशे लगे होने और नंबर प्लेट के भी पूरी तरह नियमानुकूल नहीं होने के कारण यहां पुलिस को दंड देना पड़ा।

मजेदार बात यह है कि हार्दिक को उस समय दंड भरना पड़ा जब वह स्वयं पुलिस कमिश्नर से मिलने जा रहे थे। वह आगामी 25 अगस्त को यहां अपने प्रस्तावित अनशन कार्यक्रम के लिए अनुमति लेने के सिलसिले में पुलिस कमिश्नर से मिलने जा रहे थे।

शहर में विभिन्न यातायात नियमों को लेकर अभियान चला रही ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी पर लगे काले शीशे को लेकर उन्हें मेमो दिया और दंड वसूला। उनके शीशे से काली परत भी पुलिस ने हटा दी। हार्दिक ने बाद में पत्रकारों से कहा कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर कोई आपत्ति नहीं है।

Check Also

99 बच्चों को ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार, बिहार से बस में ले जा रहे थे सहारनपुर

लखनऊ। बिहार के विभिन्न जिलों से 99 बच्चों को बस से सहारनपुर ले जा रहे …