Breaking News
Home / breaking / चाकू लेकर राम रहीम का नारा लगाते हुए संसद में घुस रहे युवक को दबोचा

चाकू लेकर राम रहीम का नारा लगाते हुए संसद में घुस रहे युवक को दबोचा

नई दिल्ली संसद भवन में एक व्यक्ति ने चाकू लेकर घुसने की कोशिश की। पुलिस ने व्यक्ति संसद में घुसने से पहले ही दबोच लिया। खबरों के मुताबिक, व्यक्ति राम रहीम के नारे लगाते हुए संसद में घुस रहा था। बता दें, पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम सागर इंसान है और लक्ष्मी नगर का रहने वाला है। संसद के गेट नंबर 1 के बाहर बाइक खड़ी की। वहां कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे।

इसके बाद चाकू लहराता हुआ गेट में अंदर जाने की कोशिश करने लगा, और साथ में राम रहीम को लेकर नारे भी लगा रहा था। लेकिन संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस अभी भी युवक से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि इसी साल जुलाई में संसद की सुरक्षा को लेकर तब सवाल खड़े हो गए थे जब संसद से कुछ ही दूरी पर एक ऑडी ने आतंक मचाया था। सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का भक्त है।

Check Also

 31 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …