Breaking News
Home / breaking / चीन ने बदलवा दिए कई मुस्लिम बच्चों के नाम

चीन ने बदलवा दिए कई मुस्लिम बच्चों के नाम

 

yoga muslim

 

 

बीजिंग। रमजान के पवित्र महीने में चीन में कुछ मुस्लिम नाम प्रतिबंधित किए जाने की खबर आई है। चीन के इस कदम से मुस्लिम समुदाय सहित मानवाधिकार के लिए संघर्ष करने वाले संगठनों में रोष है।
दरअसल शिंजियांग क्षेत्र में प्रशासन ने इस्लाम, कुरान, हाजी अफरात समेत 15 नामों को पूरी तरह धार्मिक मानते हुए इन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। यहां तक कि ऐसे नाम वाले बच्चों के नाम बदलवा दिए हैं।

शिंजियांग में इस्लाम, कुरान, मक्का, जिहाद, इमाम, सद्दाम, हाजी, मदीना एवं अराफात समेत 15 नामों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

add kamal

एक आदेश जारी कर ऐसे 15 नाम वाले सैकड़ों बच्चों के नाम बदलवा दिए गए हैं। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों को कहा गया है कि वे उस रैली में हिस्सा लें जिसमें इस कम्युनिस्ट देश के प्रति श्रद्धा-भक्ति की बात की जाती है।

 

देश के इस क्षेत्र में अधिकतर अल्पसंख्यक उइगर समुदाय के लोग रहते हैं। भेदभाव का आरोप लगाते हुए वे चीनी सरकार के खिलाफ प्राय: विरोध-प्रदर्शन करते हैं।

 

keva bio energy card-1

मुस्लिम संगठनों सहित मानवाधिकार समूहों ने इस समुदाय के लोगों की धार्मिक पाबंदियों की कड़ी आलोचना की है।

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …