Breaking News
Home / देश दुनिया / जाट आरक्षण आंदोलन हिंसक, दिल्ली पानी को तरसी

जाट आरक्षण आंदोलन हिंसक, दिल्ली पानी को तरसी

jat reservation

नई दिल्ली। जाट आरक्षण आंदोलन हिंसक हो गया है। इस वजह से दिल्ली में पेयजल संकट भी गहरा गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार को सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है।

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली में रविवार सुबह तक का ही पानी है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सोमवार को जिन स्कूलों में परीक्षाएं होनी थीं, वे भी रद्द कर दी गई हैं।
जाट आरक्षण आंदोलन हिंसक और बेकाबू होने से केन्द्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि राज्य सरकार इस मामले को संभालने में पूरी तरह विफल रही। साथ ही भाजपा ने इस पूरे मामले पर राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *