Breaking News
Home / breaking / दुनियाभर में 6 घन्टे बंद रहा वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, परेशान रहे यूजर्स

दुनियाभर में 6 घन्टे बंद रहा वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, परेशान रहे यूजर्स

 

नई दिल्ली। दुनियाभर में वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं सोमवार रात अचानक ठप हो गई। तीनों का मालिकाना हक फेसबुक इंक के पास है। इनके लिए शेयर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है। पूरी दुनिया में तीनों सोशल साइट्स डाउन हो जाने से यूजर्स को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। वाट्सएप पर यूजर्स देर रात तक नए मैसेज भेज और रिसीव नहीं कर पा रहे थे। करीब 6 घन्टे बाद सेवाएं सुचारू हुई।

 

 

सोशल साइट फेसबुक खोलने पर बफरिंग हो रही थी, जबकि इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मैसेज आ रहा था। इस कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

कई यूजर्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि वह अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टा अकाउंट्स तक पहुंच नहीं बना पा रहे हैं। व्हाट्सएप यूजर्स टेक्स्ट मैसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही, वायस और विडियो काल्स भी नहीं कर पा रहे हैं।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …