Breaking News
Home / breaking / देश की पहली महिला प्राइवेट डिटेक्टिव रजनी पंडित अरेस्ट, जानिए क्या है मामला

देश की पहली महिला प्राइवेट डिटेक्टिव रजनी पंडित अरेस्ट, जानिए क्या है मामला

मुंबई। देश की पहली महिला जासूस के नाम से विख्‍यात रजनी पंडित को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उन्‍हें जासूसों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने के दौरान पकड़ा है। आइए जानते हैं आखिर एक पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी और देश की पहली ऐसी महिला को पुलिस ने आखिर क्‍यों धर दबोचा।

समरेश झा नाम के एक जासूस को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि वह कॉल डिटेल्‍स को रजनी के कहने पर प्राप्‍त किया करता था। बाद में वे लोग इसे मोटी कीमत पर बेच दिया करते थे।

ठाणे पुलिस ने बताया कि उसके पास रजनी द्वारा पांच लोगों के सीडीआर अवैध रूप से प्राप्‍त करने और बेचे जाने के पुख्ता सबूत हैं। रजनी पंडित इस रैकेटे को चलाती थीं, इसमें उनकी भूमिका स्‍पष्‍ट है। पुलिस ने दो अन्‍य जासूस संतोष पंडगले और प्रशांत सोनावाणे को भी धर दबोचा है।

पुलिस ने दिल्‍ली के एक व्‍यक्ति पर जीरो एफआईआर दर्ज की है। यही व्‍यक्ति इन लोगों को सीडीआर उपलब्‍ध कराया करता था।  इस मामले में शामिल रजनी पंडित एक पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी हैं। ये पहली ऐसी महिला के रूप में विख्‍यात हैं जिसने प्राइवेट डिडेक्टिव एजेंसी शुरू की।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …