Breaking News
Home / breaking / पर्यटकों से भरी बस के ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से 18 पर्यटकों की बची जान

पर्यटकों से भरी बस के ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से 18 पर्यटकों की बची जान

 

नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल से लगभग 20 किमी दूर दिल्ली एवं गुजरात से आए पर्यटकों के साथ बड़ी अनहोनी होने से टल गई। पर्यटकों की बस के ब्रेक फेल हो गए, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस में सवार 18 पर्यटकों की जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के तिलकनगर से कुछ पर्यटक 24 अप्रेल को एक बस से भीमताल घूमने आए थे। बस तिलकनगर निवासी चालक जसवीर सिंह चला रहा था और उसमें दिल्ली के अलावा अहमदाबाद एवं महाराष्ट्र के पर्यटक भी सवार थे।

 

शनिवार को दिल्ली वापस जाते समय भीमताल से 20 किमी दूरी पर बस के ब्रेक फेल हो गए। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे सुरक्षा दीवार से टकरा दिया। अन्यथा बस गहरी खाई में गिर जाती। दीवार से टकराने से बस सड़क पर पलट गई।

उसमें सवार 18 पर्यटकों को मामूली चोटें आई है। घायल होने वालों में अशोक, लेखा, नवीन, रेखा, चंदा, दीप्ती एवं लक्ष्मी आदि शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पर्यटकों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …