News NAZAR Hindi News

फिर लौटी मैगी, मध्यप्रदेश में बिक्री शुरू


भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में जल्द ही दुकानों पर मैगी की बिक्री शुरू होने वाली है। सरकार ने मैगी पर लगे प्रतिबंध तमाम जांच के बाद हटा दिए हैं। इससे उसकी बिक्री फिर से शुरू होने की राह खुल गई है।

राज्य में मैगी की बिक्री की मंजूरी तमाम जांच के निष्कर्षों के बाद मिल गई है। इसके बाद तमाम शहरों और कस्बों में मैगी पहुंचने लगी है। जल्द ही दुकानों पर मैगी आसानी से उपलब्ध होने लगेगी और घरों तक पहुंच जाएगी।

बच्चों और युवाओं की पसंद बनी मैगी पर कुछ माह पहले तब प्रतिबंध लगा दिया गया था जब उसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक करार दिया गया था। देशभर में मैगी के खिलाफ ऐसा अभियान चला कि लोग मैगी खाना तो दूर, उसका नाम लेने से भी कतराने लगे।

करोड़ों रुपए की मैगी को नष्ट करना पड़ा। देशभर के बाजारों से मैगी हटा दी गई। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैगी के सैम्पलों की कई बार जांच कराई गई।

एक बार फिर मैगी कई परीक्षणों में सही साबित हुई तो उस पर से प्रतिबंध हटा लिया गया। इस पर अब मैगी बिक्री के लिए बाजार में पहुंचने लगी है। कई राज्यों में मैगी की बिक्री फिर शुरू हो रही है।