Breaking News
Home / breaking / भड़काऊ बयान देने के मामले में बीजेपी विधायक पर केस दर्ज

भड़काऊ बयान देने के मामले में बीजेपी विधायक पर केस दर्ज

बेल्लारी। कर्नाटक के बेल्लारी शहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सोमशेखर रेड्डी द्वारा शनिवार को अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।

रेड्डी ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन पर एक रैली को संबोधित करते हुए यह भड़काऊ बयान दिया था। पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कर ली है। शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने उनके बयान के विरोध में प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शनकारियों ने विधायक के खिलाफ शहर के व्यस्त रॉयल सर्किल से नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखने को कहा जो कथित बयान पर रेड्डी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

 

रेड्डी ने अपने बयान में अल्पसंख्यक समुदाय को सीएए के विरोध करने के खिलाफ चेतावनी देते हुये ऐसा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने को कहा था। बेल्लारी के एजीपी एम नानजुंदस्वामी प्रदर्शन स्थल का दौरा किया ओर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और सोमशेखर रेड्डी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Check Also

 19 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …