Breaking News
Home / breaking / मंदिर में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कम्प

मंदिर में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कम्प

 

add
हरिद्वार। नगर के गायत्री विहार कालोनी स्थित मंदिर परिसर में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। पुजारी ने देखा कि तेंदुआ उनके कुत्ते का शिकार करना चाहता है। उन्होंने तेंदुए को ऐसे फंसाया कि वह भाग नहीं सका।

panther1

सोमवार तड़के चार बजे शांतिकुंज के समीप गायत्री विहार कालोनी में बने भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पुजारी भास्कर प्रसाद शर्मा मंदिर के पास ही स्थित अपने घर में सो रहे थे। उन्हें मंदिर से कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने उठकर देखा कि मंदिर के बाहर तेंदुआ मंदिर के पास पिंजरे में बंधे कुत्ते को अपना शिकार बनाने का प्रयास कर रहा था। यह सब देख पुजारी के हाथ-पांव फूल गए।
पुजारी ने तुरंत ही घर के अंदर जाकर अपने बेटों प्रभाकर प्रसाद शर्मा व दिवाकर प्रसाद शर्मा को उठाया। इस पर दोनों बेटों ने शोर मचाया तो तेंदुआ मंदिर के पास ही बने बाथरुम में जाकर दुबक गया। दोनों बेटों ने छत के जरिए पहुंचकर बाथरुम का दरवाजा बंद कर दिया।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद ही दो चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कटर मशीन से बाथरुम के दरवाजे को काटकर वहां पिंजरा लगाया। इसके बाद डंडे से बाथरुम की खिड़की से तेंदुए को पिंजरे में कैद किया गया। रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि तेंदुए की उम्र दो से तीन वर्ष के बीच है और वह मादा है। उसे चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भिजवा दिया गया है।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *