Breaking News
Home / breaking / मुफ्त में राशन बांटना पड़ा भारी, बीजेपी विधायक सहित 100 के खिलाफ मामला दर्ज

मुफ्त में राशन बांटना पड़ा भारी, बीजेपी विधायक सहित 100 के खिलाफ मामला दर्ज

रुद्रपुर। अपने कारनामों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर मुश्किलों में गिर गए हैं। भाजपा विधायक सहित 100 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। इन लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है।

जानकारी के अनुसार, राजकुमार ठुकराल के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उल्लंघना करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने रविवार सुबह मुफ्त में राशन बांटने के लिए अपने आवास के बाहर भारी संख्या में महिलाओं को एकत्रित कर लिया था। वहीं महिलाओं के द्वारा हंगामा कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।

पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर महिलाओं को शांत करवाया गया। साथ ही विधायक सहित 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …