Breaking News
Home / breaking / VIDEO : मुुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, 40 से अधिक लोगों की जान खतरे में

VIDEO : मुुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, 40 से अधिक लोगों की जान खतरे में

 

मुंबई। मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत के गिर जाने से 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।

सूत्रों के मुताबिक हादसा पूर्वाह्न 11.30 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल औरअग्निशमन विभाग की टीम माैके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।

एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहते थे। बिल्डिंग के अंदर महिलाएं और बच्चे भी फंसे हैं।

देखें वीडियो

बीएमसी के मुताबिक, डोंगरी के एमए सारंग रोड पर स्थित केसरबाई बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू अभियान में मदद कर रहे हैं। संकरी गली होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है।

प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया है।80-100 साल पुरानी थी इमारत- स्थानीय
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत 80-100 साल पुरानी है। इमारत काफी खस्ताहाल में थी। इलाके में बारिश हुई। बारिश के बाद तेज हवा चल रही थी। उसी वक्त तेज आवाज आई। जब बाहर निकलकर देखा तो इमारत गिर गई थी।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …