Breaking News
Home / breaking / मोदी के कीमती चश्मे को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ा संग्राम

मोदी के कीमती चश्मे को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ा संग्राम

जयपुर। दुनियाभर में सूर्य ग्रहण देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण (solar eclipse) देखा। सूर्य ग्रहण देखते हुए उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इसके बाद सोशल मीडिया पर meme भी बनना शुरू हो गया। यही नहीं मोदी ने meme बनाने वालो से कहा कि ‘Most welcome….enjoy’

प्रधानमंत्री मोदी की meme बनाने वालो इजाजत मिलने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर meme बनने लगे। लेकिन इस बीच मोदी ने जिस चश्मे से सूर्य ग्रहण देखा था उसकी कीमत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चश्मे की कीमत सोशल मीडिया पर 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने चश्मे की कीमत 3000 से 5500 रुपए के बीच बताई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, “अन्य भारतवियों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण देखने के लिए उत्साहित था, लेकिन दुर्भागयवश बादलों की वजह से मैं यह नजारा नहीं देख सका। हालांकि मैंने कोझीकोड और अन्य जगहों में सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की तस्वीरें देखी हैं। इसके सात ही मैंने विशेषज्ञों के साथ करके इस विषय पर अपने ज्ञान को भी समृद्ध किया है।”

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …