Breaking News
Home / breaking / मोदी ने आरबीआई गवर्नर की सैलरी 3 गुना बढ़ाई

मोदी ने आरबीआई गवर्नर की सैलरी 3 गुना बढ़ाई

add kamal

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उनकी बेसिक सैलरी में तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है। अब आरबीआई के गवर्नर की बेसिक सैलरी 90 हजार रुपए प्रतिमाह से 2.50 लाख रुपए मासिक हो गई है।

Urjit patel

 इसके पहले सभी भत्ते जोड़ने के बाद आरबीआई गवर्नर की सैलरी 2 लाख रुपए के आसपास बनती थी। अब बेसिक सैलरी में 3 गुना इजाफा होने के बाद इसमें भत्‍तों को नियमानुसार शामिल किया जाएगा। साथ ही डिप्टी गवर्नर की सैलरी भी बढ़ाई गई है। इनकी सैलरी एक जनवरी 2016 से मिलेगी।

keva bio energy card-1

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …