Breaking News
Home / breaking / वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 यात्रियों की मौत

वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 यात्रियों की मौत

पटना।  गोवा से पटना आ रही वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच आज सुबह उत्तरप्रदेेश के चित्रकूट ज़िले के माणिकपुर में पटरी से उतर गए, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग जख्मी हो गए हैं।

घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्‍थल पर भेजा है।

मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉप नहीं है। सतना से निकलकर मानिकपुर से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ। सुबह 4.28  पर मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस डिरेल हो गई। गाड़ी के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच प्रभावित हुए हैं। मानिकपुर में ट्रेन प्लटफॉर्म से गुजर रही थी, इस कारण रफ्तार 15 से 20 km की थी। ट्रेन प्लटफॉर्म पर ही बेपटरी हुई।
बताया जा रहा है कि माणिकपुर के पास रेलवे ट्रैक टूटा पाया गया है। इसलिए रेलवे के साथ कानपुर एटीएस टीम भी इस हादसे की जांच करेगी।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …