Breaking News
Home / breaking / वैष्णो देवी की पुरानी गुफा खोली, कटरा में दिन में हुई रात

वैष्णो देवी की पुरानी गुफा खोली, कटरा में दिन में हुई रात

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मौसम ने अचानक करवट ली है और इसका असर रिआसी जिले के कटरा में भी देखने को मिला, जहां से माता वैष्णो देवी मंदिर का दरबार मंगलवार दिन में रात जैसा नजर आया. मौसम खराब के कारण घने बदलों से दिनों में ही काली घटा छा गई. हालांकि, यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए श्राइन बोर्ड ने मेन स्विच को दिन में ही ऑन कर दिया. वहीं, यात्रियों को मां वैष्णो देवी की पुरानी गुफा से दर्शन करने का भी लाभ मिल रहा है. यह पुरानी गुफा साल में एक बार ही खोली जाती है.

दूसरी ओर, अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में ठंड का सितम जारी है और कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

 

 

वहीं, घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …