Breaking News
Home / breaking / सगाई के बाद लड़की के रिश्ता तोड़ने पर मंगेतर ने की सुसाइड

सगाई के बाद लड़की के रिश्ता तोड़ने पर मंगेतर ने की सुसाइड

 

हिसार। हरियाणा में फतेहाबाद जिले के डागर हाल ढंढूर बीड़ गांव के एक युवक ने सगाई टूटने के बाद आत्महत्या कर ली।

गांव के बलवंत की शिकायत पर पुलिस ने कैथल के गांव पाई की एक युवती के खिलाफ अपने मंगेतर राकेश को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। पुलिस को बलवंत ने बताया कि उसके बेटे राकेश (21) ने खेत में जाकर जहर खा लिया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था लेकिन मरने से पहले उसने मुझे और रिश्तेदार धर्मपाल को जहर खाने का कारण बताया था।

दरअसल, राकेश की कैथल के गांव पाई की एक युवती से दोस्ती हुई थी। दोनों का रिश्ता पक्का करते हुए परिवारों ने सगाई तक करवा दी थी। इस बात की जानकारी मेरे परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों को थी। राकेश और युवती मिलते रहते थे। शादी का सामान लेने के लिए वह हिसार आती-जाती थी। हाल ही में उसने राकेश से कहा था कि तेरे साथ कोई नाता-रिश्ता नहीं रखना चाहती हूं।

राकेश ने उसे कहा था कि पूरे समाज के सामने तेरे साथ सगाई हुई है। रिश्ता तोड़ेगी तो काफी बदनामी होगी। पर युवती ने उसकी कोई बात नहीं सुनाई। इसलिए गुरुवार को राकेश खेत में चला गया था। वहां पर जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

16 जून रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि,  वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …