Breaking News
Home / breaking / सनसनीखेज : शादी समारोह में आई नाबालिग लड़की से गैंगरेप

सनसनीखेज : शादी समारोह में आई नाबालिग लड़की से गैंगरेप


गुमला (झारखंड)। बसिया थाना क्षेत्र के ससिया पहान टोली गांव में मंगलवार रात गांव के ही युवकों ने शादी समारोह में शामिल होने आई कोलेबिरा की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

घटना के बाबत बताया जाता है कि ससिया पहान टोली गांव में जेठू डुंगडुंग के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोग रात में फागु डुंगडुंग के घर में सो रहे थे।

 

इसी दौरान युवकों ने हड़िया पीने के लिए दरवाजा खुलवाकर घर में सो रही नाबालिग लड़कियों को घर से बाहर निकाला और एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जबकि कोम्बेकेरा पतरा टोली की एक बच्ची और किनिरकेला गांव की एक बच्ची भाग कर अपनी आबरू बचाने में सफल रही।

 

दुष्कर्म के एक आरोपी विनय भेंगरा को ग्रामीणों ने पकड़ कर एक घर के अंदर बंद कर दिया था। लेकिन वह छप्पर तोड़ कर भाग गया।

 

Check Also

तलाकशुदा महिला को पार्टी में शराब पिलाकर किया निर्वस्त्र

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला के …