Breaking News
Home / breaking / सस्पेंस खत्म : मोदी सरकार पूर्ण बजट नहीं अंतरिम बजट पेश करेगी

सस्पेंस खत्म : मोदी सरकार पूर्ण बजट नहीं अंतरिम बजट पेश करेगी

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार इस बार 1 फरवरी को पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट 2019-20 पेश करेगी। सरकार ने बजट को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है।

वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता डीएस मलिक ने लिखित बयान में बताया कि यह बजट अंतरिम बजट 2019-20 कहलाएगा और इसको लेकर कोई संशय की स्थिति नहीं रहनी चाहिए। हालांकि सुबह वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने पत्रकारों को बताया था कि इस बजट को आम बजट माना जाए। इस पर यह माना जाने लगा कि मोदी सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिस तरह मोदी सरकार बजट की तैयारी कर रही थी, उससे लग रहा था कि सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। हालांकि विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा था। अब तक सरकार की ओर से भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा था कि बजट अंतरिम होगा या पूर्ण।

बुधवार को सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे।

इससे पहले चुनावी वर्ष में सत्ता पक्ष द्वारा पूर्ण बजट पेश नहीं किया जाता रहा है। बल्कि सरकार अंतरिम बजट पेश करती है। इसके अलावा लेखानुदान भी पेश किया जाता है। लेखानुदान में नई सरकार बनने तक जरूरी सरकारी खर्चों को मंजूरी दी जाती है।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …