Breaking News
Home / breaking / सीरियल किलर मोहन कुमार को मौत की सजा

सीरियल किलर मोहन कुमार को मौत की सजा

बेंगलूरु। कर्नाटक की अदालतों ने कोई 20 से अधिक आपराधिक मामलों के सीरियल किलर मोहन कुमार को दो मामलों में बुधवार को मौत की सजा सुनाई।

राज्य की मदिकेरी और दक्षिण कन्नड़ जिलों की अदालत ने माेहन को मौत की सजा सुनाई है। वर्ष 2004 से 2009 के दौरान अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने मोहन के विरुद्ध 20 मामले दर्ज किए जिनमें से अब तक 14 मामलों में विभिन्न अदालतों ने उसके विरुद्ध सजा सुनाई है। इन मामलों में महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या करने के आरोप हैं।

मोहन कॉलेज जाने वाली लड़कियों काे अपना शिकार बनाता था तथा उन्हें होटल के कमरे में ले जाने के बाद उन्हें साइनाइड मिला पेय पदार्थ पीला दिया करता था। लड़कियों के बेहोश होने पर वह उनके साथ दुष्कर्म करता था और बाद में उनकी हत्या कर दिया करता था। उसके शिकार में युवा विवाहित महिलाएं भी शामिल थीं। मोहन फिलहाल न्यायिक हिरासत में बेलागावी स्थित हिंदाल्गा जेल में बंद है।

Check Also

नशीला ज्यूस पिलाकर छात्रा से दुष्कर्म, गंदा वीडियो भी बना लिया

  जयपुर। कानोता थाना इलाके में नशीला पदार्थ पिलाकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला …