Breaking News
Home / breaking / स्कूल बैग के साथ उफनती नदी में कूदी छात्रा, मिनटों में लापता

स्कूल बैग के साथ उफनती नदी में कूदी छात्रा, मिनटों में लापता

चम्बा। पक्काटाला-बालू मार्ग पर साल नदी के ऊपर बने पुल पर शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक स्कूली छात्रा ने उफनती साल नदी में छलांग लगा दी। उसे छलांग लगाते वहां मौजूद कुछ बच्चों ने देखा तथा आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी दी।

स्थानीय लोग तुरंत दौड़ कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस बारे में पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो उसने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को तलाशने का प्रयास किया लेकिन उफनती नदी में लड़की का कोई पता नहीं चला। नदी के किनारे पर तैरता हुआ छात्रा का स्कूल बैग मिला है, जिसमें किताबों के अलावा स्कूल की वर्दी भी पाई गई।

बारहवीं कक्षा की किताबों में छात्रा का नाम अकांक्षा बरमोत्रा पाया गया है। इससे यह संभावना जताई गई है कि छलांग लगाने वाली लड़की बारहवीं की छात्रा थी।

उक्त लड़की स्कूल बैग लेकर चम्बा की तरफ से आई और पुल के बीच पहुंच कर उसने सीधे नदी में स्कूल बैग सहित छलांग लगा दी। लड़की जैसे ही पानी के बहाव के संपर्क में आई तो चंद ही सैकेंड में लापता हो गई। यह नदी उक्त स्थान से चंद मीटर की दूरी पर रावी नदी के साथ जा मिलती है, ऐसे में लड़की के अब रावी नदी में ही मिलने की बात कही जा रही है।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …