Breaking News
Home / breaking / RSS ने हवाई हमले की तारीफ की, भारतीय परंपरा के अनुरूप बताया

RSS ने हवाई हमले की तारीफ की, भारतीय परंपरा के अनुरूप बताया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविरों पर की गई वायु सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा है कि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप है।

संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि पुलवामा में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी हमले में सारा देश क्रुद्ध और क्षुब्ध हुआ था। आज भारतीय वायुसेना ने आतंकवादी संगठन के ठिकानों को अचूक लक्ष्य बनाकर उन्हें ध्वस्त किया।

उन्होेंने कहा कि यह करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को साकार रुप में लाने का कार्य है। हम भारतीय वायुसेना और भारत सरकार का अभिनंदन करते हैं। पाकिस्तानी सेना और नागरिकों को क्षति पहुंचाएं बिना किया गया यह कार्य भारतीय संस्कृति अनुरूप है।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …