Breaking News
Home / breaking / पप्पू को रात के अँधेरे में चोरों ने पकड़ लिया

पप्पू को रात के अँधेरे में चोरों ने पकड़ लिया

 

टीचर बच्चों को बम से बचने का तरीका सीखा रहा था,

टीचर- बच्चों बताओ अगर स्कूल के सामने

बम रखा है , तो क्या करोगे ?

कालू – 1 – 2 घंटे देखेंगे, फिर

टीचर- फिर क्या ?

कालू – फिर कोई ले जाता है तो ठीक,
नहीं तो स्टाफ रूम में रख देंगे 🙂 🙂

टीचर बेहोश

==========================

राजू – यार कल किसी ने अंधेरे में मेरी बीवी की जींस

की पैंट में हाथ डालकर दो हजार रुपये निकाल लिए,

बंता – अरे नहीं वो झूठ बोलती है,

उसकी पैंट में तो बस बारह सौ रुपये थे,

राजू – भाई बात पैसों की नहीं है,

एक बार उस कमीने का पता चल जाये

==========================

लड़की लिपस्टिक खरीदने बाजार गयी,

लड़की- ये लिपस्टिक कितने की है?

दुकानदार- सतरह रुपये की,

लड़की- मैं पचास रुपये से ज्यादा नहीं दूँगी,

दुकानदार- मैडम, आपने गलत सुना मैंने बोला-
सतरह रुपये,

लड़की – बारह रुपये से ज्यादा नहीं दूँगी,
देना हो तो दो 🙂 🙂

==========================

संता बंता में बहस हो गयी,

संता- मेरे दादाजी इतने अमीर(Rich) और इतने भुलक्कड़ थे,
कि लाठी बिस्तर पे रखते और खुद कोने में सो जाते,

बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं,

संता- कैसे ?

बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि,

पान बिस्तर पे थूकते और खुद खिड़की

से नीचे कूद जाते थे 😉

==========================

पप्पू को रात के अँधेरे में चोरों ने पकड़ लिया,

जमकर धुनाई की,

कल्लू- ये हाथ मुझको देदे पप्पू ,

पप्पू – हाथ लेले भाई,

पर सुबह सुबह पोट्टी धोने जरूर आ जइयो,

चोर बेहोश

==========================

लड़की बॉस के केबिन में जाती है ,

लड़की – सर ये कुछ पेपर साइन करने हैं ,

बॉस बिना देखे साइन करने लगता है ,

लड़की -सर , एक बार देख तो लो ,

बॉस (नजरें ऊपर करके)- अच्छी लग रही हो

==========================

पति ऑफिस जा रहा था,

मोबाइल और रुमाल ऊपर कमरे में ही भूल गया

पति – अजी सुनती हो, मेरा मोबाइल और रुमाल
नीचे फेंकना जरा,

बीवी- पहले क्या फेंकू,
मोबाइल या रुमाल

पति – पहले मोबाइल दे,
जैसे ही मोबाइल फेंका, संता कैच नहीं कर पाया,

मोबाइल नीचे गिरा टूट गया 🙂 🙂

पति चिल्लाकर बोला- रुक जाओ, रुमाल भी मत फेंक देना,
मैं ऊपर आ रहा हूँ लेने 🙂 🙂 🙂

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …