Breaking News
Home / breaking / राजस्थान की जनता को मिली 7 गारंटियां, क्या जनता भी देगी जीत की गारंटी?

राजस्थान की जनता को मिली 7 गारंटियां, क्या जनता भी देगी जीत की गारंटी?

 

 

जयपुर। राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार

विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के लोगों को सात गारंटियां दी हैं।
राजस्‍थान में कांग्रेस की दुबारा सरकार बनती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा
खास बात यह है कि केन्द्र की मोदी सरकार जैसे जैसे राजस्थान के कई कांग्रेस नेताओं और अफसरों पर ई डी के छापे डलवा रही है।
वैसे वैसे अशोक गहलोत अपनी तरफ से गारंटियां बढ़ाते जा रहे हैं।
चलिए फटाफट जान लेते हैं ये सात गारंटियां क्या हैं।
पहली गारंटी है, गृह लक्ष्मी गारंटी। इसमें परिवार की महिला मुखिया को 10 हजार रुपए हर साल दिए जाएंगे
दूसरी गारंटी है, गौ धन गारंटी। इसमें 2 रुपए किलो की रेट से गोबर की खरीद की जाएगी।
तीसरी गारंटी है, फ्री लेपटॉप टैबलेट गारंटी। इसमें प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को पहले साल में फ्री लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा।
चौथी गारंटी है, चिरंजीवी आपदा राहत गारंटी
इसमें प्राकृतिक आपदा आने पर आमजन को 15 लाख रुपये तक की मुफ्त बीमा सहायता दी जाएगी।
पांचवीं गारंटी है, अंग्रेजी माध्यम की फ्री शिक्षा गारंटी
इसमें हर विद्यार्थी को मुफ्त अंग्रेजी शिक्षा दी जाएगी।
छठी गारंटी है, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर गारंटी। इसमें एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को हर महीने सिर्फ 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।
और सातवीं गारंटी है, ओल्ड पेंशन स्कीम गारंटी
इसमें हर सरकारी कर्मचारी के लिए ops कानून लाया जाएगा।
तो इस तरह गहलोत सरकार हर वोटर को अपनी तरफ करने का दांव चल चुकी है।
देखना यह है कि बदले में वोटर गहलोत सरकार को जीत की गारंटी देते हैं या नहीं।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …