Breaking News
Home / breaking / अत्यधिक दौड़भाग से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अस्वस्थ, डाक्टरों ने दी आराम की सलाह

अत्यधिक दौड़भाग से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अस्वस्थ, डाक्टरों ने दी आराम की सलाह

 

उदयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तबियत खराब होने के कारण आज वह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सावंलिया मंदिर समारोह में भाग लेने लिये समय पर रवाना नहीं हो सकीं।

गत कई दिनों से राजे अत्यधिक दौड़भाग कर रही हैं। प्रदेश में चन्द महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आलाकमान से राजे की पटरी नहीं बैठ रही है। इसी सिलसिले में उनका एक पैर दिल्ली में तो दूसरा पैर राजस्थान के दौरों में हैं। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार महाराणा भूपाल चिकित्सालय के प्राचार्य डा डी पी सिंह ने उनके स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

सूत्रों के अनुसार राजे कल शाम भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के भतीजे की शादी में भाग लेने उदयपुर पहुंची थी तथा रात्रि विश्राम उदयविला होटल में किया।

राजे का आज सुबह दस बजे यहां से रवाना होकर चित्तौडगढ जिले के मण्डफिया में सांवलियाजी के मंदिर के स्वर्णकलश स्थापना कार्यक्रम में जाना था लेकिन अस्वस्थ होने के कारण रवाना नहीं हो सकीं।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …