Breaking News
Home / breaking / चाइनीज मांझे से फिर एक बच्चे की गर्दन कटी, 15 टांके लगाने पड़े

चाइनीज मांझे से फिर एक बच्चे की गर्दन कटी, 15 टांके लगाने पड़े


जोधपुर। देश मे चाइनीज मांझे पर रोक के बावजूद इसकी बिक्री हो रही है। इस खूनी मांझे ने रक्षाबंधन के दिन सोंमवार दोपहर बाइक पर अपने पिता के साथ जा रहे एक साल के बच्चे की गर्दन काट दी।

 

उसे तुरंत उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 15 टांके लगाकर बमुश्किल उसकी जान बचाई गई। इससे पहले मकर संक्रांति पर जयपुर में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।


रक्षाबंधन पर्व पर कई जगह पतंगबाजी का चलन है। लेकिन जब से इसमें चाइनीज मांझे की घुसपैठ हुई है, तब से लोगों की जान पर बन आई है।

गुजरावास सांसियों की ढाणी निवासी अशोक कुमार सांसी अपने एक साल के पुत्र के साथ बाइक  पर घंटाघर में खरीदारी कर लौट रहा था। बाइक पर आगे उसका एक साल का पुत्र साहिल बैठा था।

इस दौरान हाथी राम का ओड़ा के पास पतंग का मांझा आया और साहिल की गर्दन पर गहरा कट लग गया। पिता ने तुरन्त बाइक रोककर बेटे को संभाला तो उसे लहूलुहान पाया। उसे गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां उसके मुंह से लेकर गर्दन तक 15 टांके आए। उसका गहन चिकित्सा इकाई में उपचार चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें

बेटे की गर्दन पतंग की डोर से कटी तो बना दी सेफ्टी आर्च

 

पतंगबाजी के शौकीनों को झटका : एनजीटी ने मांझे पर देशभर में रोक लगाई

 

रक्षाबंधन पर जमकर हो रही है पतंगबाजी, बच्चे-बड़े कोई पीछे नहीं रहे

Check Also

14 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …