Breaking News
Home / breaking / टेंट हाउस से बड़ी तादाद में पटाखे बरामद, दुकानदार अरेस्ट

टेंट हाउस से बड़ी तादाद में पटाखे बरामद, दुकानदार अरेस्ट

 

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में पटाखों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्रशिक्षु आईपीएस मनीष शर्मा ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के रोशनी टेंट हाउस पर बड़ी मात्रा में पटाखों की सूचना मिलने पर सोमवार रात कार्रवाई करते हुए टेंट हाउस की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में पटाखें बरामद किए गए। पटाखों को जब्त कर इस मामले में आरोपी नरेश मोटवानी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के अलावा धारा 286 में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पटाखों का स्टॉक रखना एवं बेचना दोनों ही अपराध की श्रेणी में है और ऐसा करने वाला कानून का उल्लंघन करने का अपराधी है।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …