Breaking News
Home / breaking / दर्जी समाज ने धूमधाम से निकाली कावड़ यात्रा

दर्जी समाज ने धूमधाम से निकाली कावड़ यात्रा

kawad5add kamal
नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। जयपुर के दर्जी छीपा समाज ने रविवार को बड़े पैमाने पर कावड़ यात्रा निकाली। गलता तीर्थ से पुरानी बस्ती स्थित नामदेव मंदिर तक कावडिय़ों की धूम रही।
दर्जी समाज की अगुवाई में आयोजित इस कावड़ यात्रा में अन्य समाज के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। सुबह गलता तीर्थ में पूजा अर्चना के बाद कावडि़ए पवित्र जल लेकर रवाना हुए।

kawad

kawad3

कावड़ यात्रा में कई जीवंत झांकियां शामिल थीं जो पूरे माहौल को भक्तिमय बना रही थी। कई जीवंत झांकियां ट्रैक्टरों में सवार थी तो   भगवान शिव, बजरंगबली आदि की जीवंत झांकियां कावडिय़ों के साथ चलकर उनका हौसला बढ़ा रही थीं। महिलाएं कलशों में जल लेकर चल रही थीं जबकि पुरुष कावड़ लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

kawad2

kawad1

रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने कावडिय़ों का स्वागत किया। भगवान भोले व संत नामदेव के जयकारों के बीच कावड़ यात्रा गोविंददेवजी मंदिर पहुंची जहां पूजा के बाद पुरानी बस्ती स्थित संत नामदेव मंदिर पहुंची। वहां पूर्ण श्रद्धा के साथ जलधारा की गई। इस कावडय़ात्रा को लेकर पिछले काफी दिनों से तैयारियां चल रही थीं।

Check Also

नशीला ज्यूस पिलाकर छात्रा से दुष्कर्म, गंदा वीडियो भी बना लिया

  जयपुर। कानोता थाना इलाके में नशीला पदार्थ पिलाकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *