Breaking News
Home / breaking / नदी में चांदी के सिक्के निकले, पूरा गांव खुदाई करने के लिए उमड़ रहा

नदी में चांदी के सिक्के निकले, पूरा गांव खुदाई करने के लिए उमड़ रहा

 


भरतपुर। भुसावर में बाणगंगा नदी में रेत की खुदाई के दौरान चांदी के कुछ सिक्के मिले हैं। इसकी खबर लगते ही पूरा गांव नदी की खुदाई करने उलट पड़ा है। हरतरफ बस चांदी के सिक्कों की ही चर्चा है।


हुआ यूं कि भुसावर के खेडली मोड हिंगोटा सड़क रोड पर बाणगंगा नदी में खुदाई के दौरान सिक्के निकलने की खबर फैलते ही हिंगोटा, मालाहेड़ा समेत कई गांवों के लोग पहुंच गए। क्या महिला-पुरुष और क्या बच्चे, सभी नदी की मिट्टी खोद रहे हैं ताकि उन्हें भी सिक्के मिल सकें।

सूचना मिलने पर भुसावर थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने पुलिसकर्मी भेजकर मामले की जांच कराई तो कोई नहीं बता सका कि आखिर किसे सिक्के मिले हैं।

ऐसे में पुलिस इसे महज अफवाह मान रही है। लेकिन मौके पर दर्जनों लोग खुदाई कर रहे हैं, इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है।

पुराने सिक्के


बताया जा रहा है कि खुदाई में मिले सिक्के काफी पुराने हैं। उन पर 1919 और 1904 सन लिखा हुआ है। उन पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर बनी हुई है।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …