Breaking News
Home / breaking / प्रवीण तोगड़िया बोले- राममंदिर के लिए केन्द्र सरकार कानून बनाए 

प्रवीण तोगड़िया बोले- राममंदिर के लिए केन्द्र सरकार कानून बनाए 

जोधपुर। विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण भाई तोगड़िया ने राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाये जाने की मांग की है।

तोगड़िया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने पिछले चुनाव में राम मंदिर निर्माण के लिए जनादेश दिया था। केन्द्र सरकार को जनता की भावना के मद्देनजर राम मंदिर के लिये कानून बनाना चाहिए।

केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य नीति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की फीस कम करने का प्रावधान करना चाहिए ताकि गरीब लोगों की मदद हो सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेजों की भी फीस कम होनी चाहिए ताकि गरीब बच्चें चिकित्सक बन सके।

उन्होंने कहा कि देशभर में निजी अस्पतालों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें लाेगों की नि:शुल्क जांच की जा रही है। महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …