Breaking News
Home / breaking / फर्जी दुल्हन बनकर ठगने वाली दिल्ली से पकड़ी, छह अरेस्ट

फर्जी दुल्हन बनकर ठगने वाली दिल्ली से पकड़ी, छह अरेस्ट

 

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की चिकसाना थाना पुलिस ने फर्जी दुल्हन बनकर शादी रचाने के बाद जेवर एवं नकदी लेकर फरार होने वाली एक महिला एवं उसके गिरोह के मुखिया सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी गत आठ मार्च को भरतपुर में खिरनी घाट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सैथरा निवासी विहारी लाल के पुत्र पवन के साथ शादी कर दस मार्च की रात नकदी एवं जेवर लेकर गिरोह के साथ फरार हो गई थी।

 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दिल्ली, फतेहाबाद, आगरा एवं फिरोजाबाद में तलाश के बाद फर्जी दुल्हन दिल्ली में सुल्तान पुरी निवासी प्रिया (24) उर्फ सीमा उर्फ रिया नायक बंजारा, शादी में फर्जी मां बनने वाली राजोरी गार्डन की संजू एवं राजू (37) फर्जी भाई बनने वाले उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के तासपुर निवासी अनिल (34) तथा फर्जी मामा बनने वाले खादर का पुरा निवासी रामदेव (55) तथा गिरोह का मुखिया फिरोजाबाद जिले के शेरपुर भूडा निवासी गोपाल उर्फ वकील जादौन ठाकुर दर्जी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में धौलपुर के राजाखेडा एवं वसेडी इलाके में भी यह गिरोह फर्जी दुल्हन बनकर शादी रचाने के बाद जेवर एवं नकदी लेकर फरार हो चुकी है। उन्होंने बताय कि इस मामले में दिल्ली में टेम्पू चलाने वाले एक और फर्जी भाई बनने वाले धर्मेंद्र सिंह जाटव अभी फरार है। पुलिस इन लोगों से जेवर एवं नकदी की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

 

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …