Breaking News
Home / breaking / भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा -डाॅ रघु शर्मा

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा -डाॅ रघु शर्मा

जयपुर। राजस्थान की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार में चिकित्सा जैसा महत्वपूर्ण महकमा मिलने के बाद केबिनेट मंत्री डॉ रघु शर्मा एक्शन मोड में नजर आए। गुरुवार को उन्होंने  अधिकारियों को चेतावनी दी है कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डॉ शर्मा ने अपने विभाग का पदभार संभालने के बाद मीडिया को बताया कि सबसे पहले हमारी जिम्मेदारी जनता के प्रति है तथा जनता के काम में कोई परेशानी अायें तथा कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करने का प्रयास करें तो उसे अंजाम भुगतना होगा।

डॉ शर्मा ने कहा कि अस्पतालों की दशा सुधारी जायेगी तथा आम मरीज के बेहतर इलाज को प्राथमिकता दी जाएगी।

हालांकि भ्र्ष्टाचारी चिकित्सकों पर लगाम कसना उनके लिए आसान नहीं होगा। खुद उनके गृह जिले में ही डॉक्टरों की लापरवाही और भ्र्ष्टाचार के मामले आए दिन सामने आते रहे हैं।

गत गहलोत सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री रहे राजकुमार शर्मा जब अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में निरीक्षण करने आए थे, तब एक रेजिडेंट डॉक्टर ने सबके सामने उनकी बेइज्जती कर दी थी और सरकार उस रेजिडेंट डॉक्टर का कुछ नहीं बिगाड़ सकी थी।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …