Breaking News
Home / जयपुर / महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

नहीं बचाई जा सकी जान

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक महिला की अचानक तबीयत खराब होने के बाद विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिग हुई।

एयर इंडिया प्रबंधन ने महिला यात्री को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। यह फ्लाइट राजकोट से दिल्ली जा रही थी।

 फ्लाइट में सवार महिला सिमी राणा की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद तुरंत जयपुर एटीसी से सम्पर्क करके फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग जयपुर एयरपोर्ट पर करवाई गई।

जैसे ही फ्लाइट की लैंडिग हुई, एयर इंडिया प्रबंधन ने यात्री को एम्बुलेंस से फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही महिला यात्री ने दम तोड़ दिया।

 महिला अपने पति अनिल राणा के साथ राजकोट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। महिला पहले से ही बीमार चल रही थी। महिला जामनगर की रहने वाली है, वहीं उनके पति एयरफोर्स में कार्यरत हैं।

Check Also

मुस्लिम आक्रांताओं के मजहबी उन्माद का साक्षी अढ़ाई दिन का झोपड़ा

  अजमेर। अढ़ाई दिन का झोपड़ा आजकल चर्चा में है। सात मई को जैन आचार्य सुनील …