Breaking News
Home / breaking / राजस्थान बोर्ड : सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम जारी

राजस्थान बोर्ड : सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम जारी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सीनियर सेकेंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए।

अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री व सचिव मेघना चौधरी ने संयुक्त रूप से परिणाम जारी किए। विज्ञान वर्ग का परिणाम 96.58 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग का परिणाम 97.53 प्रतिशत रहा।

बोर्ड प्रबंधन ने इस बार मैरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला भी लिया है। हालांकि आज आये परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है।

बोर्ड सूत्रों के अनुसार अगले दस दिनों में कला परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आज घोषित परिणामों की परिक्षाएं 26 अप्रैल को सम्पन्न हुई थी। जिनमें विज्ञान वर्ग में दो लाख 32 हजार पांच तथा वाणिज्य वर्ग में 27 हजार 339 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था।

Check Also

पति गया बाहर कमाने, पीछे से हुआ पत्नी का गैंगरेप

जयपुर। कोटखावदा थाना इलाके में बेटे को जान से मारने की धमकी देकर एक महिला …