Breaking News
Home / breaking / वेतन कटौती के विरोध में आंदोलन की रणनीति का ऐलान 

वेतन कटौती के विरोध में आंदोलन की रणनीति का ऐलान 

बीकानेर / अजमेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने शासन द्वारा प्रस्तावित वेतन कटौती निर्णय के विरोध में आंदोलन की रणनीति का बीकानेर मुख्यालय से ऐलान किया है।
शिक्षा विभाग के कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेश अध्यक्ष  गिरजा शंकर आचार्य ने शासन द्वारा प्रस्तावित कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह एक दिन की कटौती के विरोध में आंदोलन की तिथियों का ऐलान कर दिया है।
संभाग अध्यक्ष अजमेर मनोज वर्मा ने बताया कि रविवार को ट्विटर पर समस्त संभागाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष तथा समस्त कर्मचारी साथी 6.9.2020 रविवार को मुख्यसचिव महोदय एवं वित्त सचिव महोदय को अनिवार्य वेतन कटौती बंद हो स्वैच्छिक पर सरकार करे विचार ट्वीट करेंगे।
अगले दिन दिनांक-7-9-2020 सोमवार को समस्त संभागाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष प्रदेशस्तर से जारी ज्ञापन दिनांक 4-9-2020 की प्रति संलग्न कर एक ज्ञापन संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर , एसडीएम के माध्यम से मुख्य सचिव महोदय एवं वित्त सचिव महोदय को देंगें।
मंत्रालयिक कर्मचारी साथीयो की सभी उचित मांगो को पूरी कराने  के लिए सभी कर्मचारियों के समर्थन से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
आंदोलन की रणनीति के लिए वर्चुअल मीटिंग रखी गई जिसमें सभी संभाग अध्यक्ष सहित जिला व मंडल अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इनमे प्रमुख है मदन मोहन व्यास , मनोज वर्मा,वर्द्धमान जैन, सुरेंद्र कुमार कोठारी, पृथ्वी नरेश गहलोत, लक्ष्मण सिंह राठौड़ , प्रशांत दवे अजमेर ,सुरेश भंडिया, शिवराज आचार्य भीलवाड़ा,कन्हैया लाल चौधरी , असद मालिक , टोंक , घनश्याम पवाँर सावर,सलीम मोहम्मद , सुनील बोहरा, कन्हैया लाल काबरा परबतसर,बलवीर भगत , दीपेन्द्र सिंह राठौड़ भिनाय , सहित जयपुर संभाग अध्यक्ष अनूप नालावत, ,बीकानेर ज़िला अध्यक्ष अविकात पुरोहित ,संभाग अध्यक्ष नारायण आचार्य , प्रदेश सरक्षक राजेश व्यास , प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे ।

Check Also

 20 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …